लखनऊः भ्रष्टाचार मामले को लेकर सुल्तानपुर डीएम और बीजेपी विधायक आमने सामने हैं। विधायक ने डीएम पर कोविड किट खरीद में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये हैं। लंभुआ से भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने जिले की डीएम सी. इंदुमति के विरुद्ध पूरी तरह से मोर्चा खोल दिया है। विधायक ने मुख्यमंत्री को एक और पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने डीएम को हटाने की मुख्यमंत्री से मांग किया है।
विधायक ने अपनी चिट्ठी में कोरोना इलाज के लिए खरीदे उपकरणों के दाम में भ्रष्टाचार होने की भी बात कही है। विधायक देवमणि द्विवेदी ने लिखा है कि मुख्यमंत्री से शिकायत करने के बाद डीएम सुल्तानपुर ने उन्हें झूठा साबित करने का प्रयास किया। भ्रष्टाचार की शिकायत के बावजूद जिलाधिकारी ने भुगतान पर कोई रोक नहीं लगाई, ऐसे में उनकी मंशा संदिग्ध है। विधायक का दावा है कि कोविड किट की खरीद में लगातार भ्रष्टाचार के आरोप पूरी तरह से सही हैं इससे सरकार की छवि को नुकसान भी पहुंच रहा है। इसके अलावा सुलतानपुर के डीएम मीडिया में गलत बयान भी दे रहे हैं। विधायक ने पत्र में यह भी कहा है कि डीएम अगर अपने पद पर बनी रही हैं, तो इससे जांच प्रक्रिया पारदर्शी नहीं हो सकेगी।