प्रमिला हत्याकांड का खुलासा, 5 गिरफ्तार


बस्तीः वाल्टरगंज पुलिस दो जून को चौरा गांव में हुई हत्या का खुलासा करते हुये दो सगे भाई व तीन पड़ोसियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की मुख्य वजह मृतका का चाल-चलन बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष डीके सरोज ने बताया कि चौरा निवासी प्रमिला पुत्री शिवशरण की दो जून को गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। शव गांव के सीवान से बरामद हुआ था। उन्होंने बताया कि प्रमिला की दो जगह शादी हुई थी।


एक जगह वह गई नहीं जबकि दूसरी जगह दो माह रहकर वापस आ गई और फिर कभी नहीं गई। उसके एक बेटा है। घटना वाले दिन रात लगभग 10ः30 बजे प्रमिला किसी से फोन पर बात कर रही थी। उसी समय भाई श्रीनिवास पहुंच गया और उसने गला दबाकर हत्या कर दी। शव रात भर घर के बाहर पड़ा रहा। श्रीनिवास व दूसरे भाई कनिकराम ने पड़ोसी रोहित व पृथ्वीराज की मदद से शव को ठिकाने लगाया। पुलिस की तफ्तीश के दौरान अभियुक्तों को शक हो गया था कि पुलिस उन्हें तलाश कर रही है। जिनवा चौराहे से उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया।