कलवारी, बस्तीः (अंबिका दुबे) रामजानकी मार्ग का चौड़ीकरण होने से पाऊं बाज़ार से लोनहा को जाने वाला सम्पर्क मार्ग नीचा हो गया। बरसात का जल निकासी न होने की वजह से सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी। इस मार्ग से लगभग आधा दर्जन गावों के लोगों का अवागमन होता है तथा पाऊं शिव मंदिर बाबा सोमेश्वर नाथ तक जाने का यही मुख्य मार्ग है। हल्की भी बारिस होने पर कई राहगीर मोटर सायकिल अथवा सायकिल लेकर गिर जाते है। गाँव के हजारी लाल भारती, फूलचन्द्र शुक्ल, शिवशंकर शुक्ल, जनार्दन तिवारी, सोनू शुक्ल अभिषेक पाण्डेय आदि ने जिम्मेदारो से इसकी कई बार शिकायत भी कर चुके है पर अभी तक इसका मरम्मत नहीं हो पाया है। लोगों ने समस्या के निंदान के लिये अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।
पाऊं लोनहा सम्पर्क मार्ग गड्ढों में तब्दील