कांवड़ मेले को लेकर गांव गांव जागरूक कर रही कलवारी पुलिस


कलवारी, बस्तीः (अंबिका दूबे) कोरोना महामारी की समस्या को देखते हुए सरकार कावड यात्रा को स्थगित  करने का निर्णय पहले ही ले चुकी है, थानाध्यक्ष विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी के द्वारा प्रति दिन एक गावं में बैठक कर इस बावत लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज पाऊं बाज़ार स्थित भव्य शिव मंदिर बाबा सोमेश्वर नाथ धाम में भी बैठक हुई। 
 
थानाध्यक्ष ने लोगो को बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार लोग अपने घर पर ही शिव जी की आराधना पूजा करें। मंदिर पर जलाभिषेक ना करे क्योंकि मंदिर में अधिकतम 5 लोग ही दर्शन कर सकते है। वह भी दूर से, मूर्ति स्पर्श वर्जित है। उन्होंने कहा लोग खुद भी नियम का पालन करे तथा घर की महिलाओ बच्चो को भी सलाह दे एवं सभी लोग ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक करें। बैठक में ग्राम प्रधान अभिषेक पाण्डेय, मंदिर के महंथ नागा बाबा, शंकर तिवारी, दिनेश शुक्ल, अरुण दूबे, भागवत दूबे, पुनीत कुमार शुक्ल, राम सुभग मौर्य, हजारीलाल भारती, रमा कान्त दूबे अदि लोग मौजूद रहे।