बस्तीः जनपद में चोरी, हत्या, जमीनों पर अवैध कब्जे धड़ल्ले हो रहे हैं। बुधवार की रात शहर के मालवीय रोड स्थित डॉ विनोद कुमार श्रीवास्तव के घर के सामने खड़ी सफेद स्कोर्पियो गाड़ी चोरों ने उड़ा लिया। स्कोर्पियो बैरिहवां मोहल्ले के ट्रेड यूनियन लीडर कामरेड केके श्रीवास्तव की थी। बताया कि एक सप्ताह से बैरिहवा गली में नाले का निर्माण हो रहा था।
मार्ग चार पहिया वाहनों के लिए अवरुद्ध था ऐसे में केके श्रीवास्तव अपनी गाड़ी इन दिनों मालवीय रोड स्थित डॉ विनोद कुमार श्रीवास्तव के घर के सामने खड़ी करते थे। सफेद स्कोर्पियो मॉडल एस 4 गाड़ी नम्बर यूपी 51 एएच 1800 केके श्रीवास्तव की पत्नी रतन बाला श्रीवास्तव के नाम रजिस्टर्ड है। गाड़ी चोरी की घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गयी है। मौके पर पुलिस पहुंच कर डॉ विनोद कुमार श्रीवास्तव के घर मे लगे सीसीटीवी के फुटेज से जांच कर रही है।