कुदरहा, बस्तीः (अंबिका दुबे) कलवारी थाना क्षेत्र के चिलवनिया गाँव मे पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने की खबर है। मंगलवार को हल्की बूंदा बादी के बीच अचानक कलवारी थाना क्षेत्र के चिलवनिया गांव में सिरसे के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ कई खण्डों में विभाजित हो गया। हालांकि इससे किसी के हताहत होने की खबर नही है। मंगलवार को बारिश और गरज चमक के साथ बारिश हो रहा था। उसी बीच दिन में लगभग 11 बजे अचानक आकाशीय बिजली सिरसे के पेड़ पर गिरी। पेड़ बुरी तरह टूट गया लेकिन किसी जान माल का नुकसान नही हुआ।