लखनऊः प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 2900 तक पहुंच गए हैं। यूपी के 66 जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है जिसमें एक्टिव केस 1845 हो गए हैं। इसमें 1152 जमातियों की संख्या शामिल हैं। पूरे राज्य में मृतकों की संख्या 57 तक पहुंच गई हैं। अब तक 987 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।
लखनऊ में आज आए खुलेंगी दुकानेंः राजधानी में बुधवार से नाई की दुकानों, ब्यूटी पार्लर, मॉल, रेस्टोरेंट को छोड़कर अन्य दुकानें खुलेंगी। बस शर्त यहीं है कि, ये दुकानें एकल हों, बाज़ार में न हों और हॉटस्पॉट इलाकों में न हों। बाई, प्लम्बर, धोबी को भी काम करने के लिए अनुमति दे दी गई है। हालाकिं स्कूल-कॉलेज, कोचिंग, ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल, सभी धार्मिक संस्थानों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। अब तक आगरा में 640, कानपुर नगर में 276, लखनऊ में 233, सहारनपुर में 205, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 193, फिरोजाबाद में 165, मेरठ में 163, मुरादाबाद में 116, गाज़ियाबाद में 104, वाराणसी में 68, बुलन्दशहर में 56, रायबरेली में 46, हापुड़ में 44, अलीगढ़ में 42,
मथुरा, अमरोहा, बस्ती में 32, बिजनौर में 34, शामली में 29, रामपुर में 25, संतकबीरनगर में 26, मुज़फ़्फरनगर में 24, सीतापुर में 20, संभल में 19, बागपत में 17 और बदायूं में 16 मरीज सामने आए हैं। वहीं बहराइच में 15, सिद्धार्थ नगर में 14, प्रतापगढ़, औरैय्या में 13, एटा में 11,बरेली, प्रयागराज में 10-10, झांसी, में 9, जौनपुर, मैनपुरी, आजमगढ़ में 8-8 केस पाए गए। बांदा, कन्नौज, हाथरस, श्रावस्ती, महाराजगंज में 7-7, गोंडा, ग़ाज़ीपुर में 6-6, लखीमपुर खीरी, इटावा में 4, पीलीभीत, मिर्जापुर, कासगंज, जालौन, गोरखपुर, सुल्तानपुर में 3-3, हरदोई, कौशाम्बी, गोंडा, भदोही, उन्नाव, बाराबंकी, महोबा, कानपुर देहात, देवरिया में दो-दो, शाहजहांपुर, मऊ, बलरामपुर, अयोध्या, अमेठी, कुशीनगर में एक एक कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं।