सो रही युवती की मांग भर दी, पुलिस ने डेढ़ लाख में निपटाया


देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में सो रही एक युवती की मांग में सिंदूर डालने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को पुलिस की मिली भगत से पंचायत ने डेढ़ लाख रुपये में मामला रफा-दफा भी करा दिया। मिली जानकारी के मुताबिक गौरीबाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में परिवारवालों ने युवती को सोमवार की सुबह चारपाई पर बेहोशी की हालत में बंधा पाया। उसकी मांग में सिंदूर भी लगा हुआ था।


युवती का आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने रात में चारपाई पर सोते समय बांध दिया। उसने मुझे कुछ सुंघाकर बेहोश कर दिया था। मौके पर जुटे लोगों ने इस मुद्दे को पंचायत से सुलझाने का निर्णय लिया। युवती पंचायत के सामने उससे शादी रचाने की बात पर अड़ गई। दोपहर तक चली पंचायत में डेढ़ लाख रुपये में युवती पक्ष को दबाव देकर समझौता करने की बात पक्की हो गई। इस संबंध में गौरीबाजार इंस्पेक्टर विजय सिंह गौर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मौके पर बैतालपुर चौकी प्रभारी के जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है ।