सरयू में पलटी नाव एक की मौत, 5 तैर कर निकले बाहर


हर्रैया, बस्तीः सरयू नदी के सोती में डोंगी नाव बीच धारा में पलट गई जिससे डूवने से एक की मौत हो गई जबकि 5 लोगो ने तैर कर अपनी जान बचा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही हड़कम्प मच गया। नदी के पास भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए बस्ती भेज दिया।


जानकारी के अनुसार दुबौलिया थाना क्षेत्र के शुकुलपुरा गांव निवासी 48 वर्षीय राजमणि (जोखू) शुक्ल पुत्र रामवरन, जगदम्वा, राम लखन व अवधेश डोंगी नाव से टकटकवा माझा में खेत देखने जा रहे थे।बुधवार को प्रातः लगभग 11 बजे के करीब नाव सरयू नदी के सोती के बीच धारा में पलट गई जिससे चारो नदी में डूबने लगे। जगदम्बा, राम लखन व अवधेश ने तैर कर अपनी जान बचाई जबकि राजमणि की डूबकर मौत हो गई।


सूचना मिलने पर आसपास के गांव के लोग पहुंच गए। ग्रामीणों ने राजमणि के शव को बाहर निकाला कर पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नाव पलटने की खबर मिलते ही शुकुलपुरा गांव में हड़कम्प मच गया। जो जहां था वहीं से नदी की तरफ दौड़ पड़ा। मृतक राजमणि के बेटा रमेश राजस्थान में एक कम्पनी में कार्य करता है। बेटी खुशबू की शादी हो चुकी हैप्वे तथा उनकी पत्नी अपनी दो पुत्रियों को कुसुम एवं एकता के साथ घर पर रहते थे।