संक्रमितों की संख्या बढ कर 1,12,359


नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के मामले एक लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं. हर दिन 5000 के करीब या उससे ज्यादा मामले आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 5609 केस आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ कर 1,12,359 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कोरोना के 63624 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एक दिन में इस वायरस से 132 मरीजों की जान गई है।


कोरोना से अब तक 3535 मरीजों की मौत हो चुकी है और 45299 लोग ठीक हो गए हैं. अभी देश में कोरोना के 63624 एक्टिव केस हैं. वहीं, एक विदेशी लौट चुका है। देश में महाराष्ट्र कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर झेल रहा है. यहां हर दिन कोरोना के 2000 से ज्यादा नए केस आ रहे हैं. बुधवार को लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस 2,250 नए मरीज मिले. इसके बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 39,297 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक दिन में 65 और लोगों की जान गई है, जिसके बाद इस वायरस से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 1,390 हो गई है. इनमें से 41 लोग मुंबई के थे. महाराष्ट्र में अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 10,318 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. 27,581 लोगों का अभी इलाज चल रहा है।