नशे में धुत साइकिल सवार गिरा, गंभीर रूप से चोटिल


संतकबीरनगरः महुली थाना क्षेत्र के मुख्य चौराहे के समीप शुक्रवार की देर शाम नशे में धुत्त साइकिल सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से चुटहिल हो गया। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस में ग्रामीणों के सहयोग से लादकर उपचार के लिए सीएचसी केंद्र नाथनगर भर्ती कराया गया। जंहा पर उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। थाना क्षेत्र के ग्राम सिकटहा निवासी 40 वर्षीय नाटे हरिजन पुत्र राम चरन शुक्रवार देर शाम महुली से बाजार की खरीदारी करके साइकिल से वापस घर लौट रहा था। मुख्य चौराहे से थोड़ा आगे बढ़ने पर अचानक साइकिल लेकर बीच सड़क पर गिर गया।


कोरोना वायरस के संक्रमण के भय से मौके पर जुटे लोग खून से लथपथ पड़े नाटे हरिजन को उठाने की हिम्मत नही उठा पा रहे थे। इस दौरान उधर से गुजर रहे सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक वर्मा उर्फ रानू वर्मा के अलावा पीआरवी कास्टेबल राम मगन भारती, मो.आरिफ खान ने दर्द से कराह रहे नाटे हरिजन को एम्बुलेंस में लादकर सीएचसी केंद्र नाथनगर भेजवाया। बताया जा रहा है कि नाटे हरिजन नशे में धुत्त था। सीएचसी में इलाज के दौरान उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।