भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय) सरकार की घोषणा के बाद भी बुधवार को भरुच डिवीजन मे एसटी बस सेवा का संचालन नही किए जाने से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाहरी प्रदेश के लोगो को रेलवे स्टेशन तक लाने के लिए एसटी बसों को चलाया जा रहा है। एसटी डिपो में यात्री ही नही दिख रहे हैं। डिपो में सन्नाटा पसरा देखा जा रहा है। कोरोना वायरस के खौफ के चलते लोग खुद यात्रा के प्रति रूचि नही दिखा रहे हैं।
नही चली रोडवेज की बसें