संतकबीरनगरः महुली थाना क्षेत्र के ग्राम गौरा खुर्द निवासी मुम्बई से लौटे एक युवक का शव छप्पर में लटकता हुआ मिला है। युवक के मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। गौरा खुर्द निवासी नन्दलाल का 20 वर्षीय पुत्र वीरचन्द मुम्बई में कमाता था। 16 मई को वह मुम्बई से ट्रेन से घर लौटा था। परिजनों ने बताया वीरचन्द ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण भी जिला मुख्यालय स्थित ट्रांजिट सेन्टर पर कराया था।
घर लौटने के बाद युवक ने खुद को घर से थोड़ी दूर स्थित एक छप्पर मे क्वारंटीन कर लिया था। परिजन उसे समय-समय पर भोजन और अन्य सुविधाएं दे रहे थे। बुधवार की दोपहर उसका भतीजा खाना लेकर पहुंचा तो वीरचन्द को साड़ी के फंदे में छप्पर की बड़ेर से संदिग्ध परिस्थितियों में झूलता देखा। शोर मचाने पर परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे जब तक फंदे को काट कर उसे नीचे उतारते युवक की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों का कहना है कि वह पूर्ण रूप से स्वस्थ भी था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है