भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय) अहमदाबाद के पुलिस कर्मी की कोरोना के कारण मौत होने के बाद बुधवार को भरुच जिला पुलिस विभाग की ओर से दिवंगत सिपाही को श्रध्दांजलि दी गई। पुलिस अधिक्षक कार्यालय मे भरुच पुलिस के जवानों ने सिपाही को श्रध्दांजलि दी गई। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। कोरोना को लेकर आम जनमानस में खौफ कायम है। सरकारी व निजी स्तर पर जागरूकता व अन्य एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं।
कोरोना से सिपाही की मौत, स्टाफ ने दी श्रद्धांजलि