कटीला तार लगाकर रास्ता अवरुद्ध करने का आरोप


हर्रैया, बस्तीः स्थानीय विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सहसरांव एवं भैरोपुर के राजस्व गांव सुनसुन के बॉर्डर पर आम रास्ते को एक व्यक्ति द्वारा कटीला तार लगाकर बंद कर दिया गया।ग्राम ग्रामवासियों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को शिकायती पत्र देकर रास्ता खुलवाने की मांग किया है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सहसरांव एवं भैरोपुर के राजस्व गांव सुनसुन के बॉर्डर पर आम सहमति से प्रधान द्वारा रास्ता बनवाया गया था।


इसी रास्ते से होकर लोग आते जाते थे लेकिन कागज में चकमार्ग दर्ज नहीं था। हरिजन पुर बाबू निवासी मधुर नारायण एवं कृष्ण नारायण पुत्रगण राम बहोर द्वारा उक्त रास्ते को कटीला तार लगाकर बंद कर दिया गया।आवागमन में परेशानी होने के कारण द्वारिका प्रसाद तिवारी, हरेंद्र तिवारी, विजय कुमार, विवेक त्रिपाठी, रविंद्र नाथ तिवारी, रोहित तिवारी, राहुल तिवारी, रामनारायण, रामपति, अनुज सहित तमाम लोगों ने बुधवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा को शिकायती पत्र देकर अवरुद्ध किए गए मार्ग को खुलवाने की मांग किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त लोगों द्वारा अपने रकबा से अघिक जमीन कब्जा किया गया है। साथ ही कटीला तार नहीं हटवाया गया तो बुवाई जुताई होने के बाद लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।