ग्राम पंचायतों में बनी निगरानी समितियां, प्रोटोकाल का पालन कराने की जिम्मेदारी


बस्तीः कोरोना वायरस से रोकथाम एंव बचाव के लिए जिले के सभी 1235 ग्राम पंचायतों में कोरोना निगरानी समितिया गठित की गयी है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि इस समिति में ग्राम प्रधान, एक सम्मानित नागरिक व स्वछाग्रही को रखा गया है। उन्होने बताया कि समितिया गॉव के लोगों को कोविड-19 के बारे में आवश्यक जानकारी समय-समय पर उपलब्ध करायेंगे।


साथ ही सोशल डिस्टेन्सिंग, साफ-सफाई, बाहर निकले पर गमछा, मास्क, दुपट्टा का प्रयेग तथा दो गज की दूरी नियमित रूप से हाथ धोने की जानकारी देंगे। उन्होने बताया कि यह समिति गॉव के प्रत्येक व्यक्ति पर सतर्क निगाह रखेंगी। किसी व्यक्ति में केरोना के लक्षण पाये जाने पर समिति इसकी सूचना सीएमओ बस्ती को देंगी। समिति लाकडाउन के दौरान गॉव में सभी प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन करायेगी। समिति गॉव के प्रत्येक नागरिक को कोरोना वायरस से रोकथाम एंव बचाव के प्रति जागरूक करेगी। उन्होने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक गॉव में निगरानी समिति गठित कराये।