बस्तीः गोल्डन बर्ड सोसायटी द्वारा जरूरतमंदों में राशन आदि का वितरण आज भी जारी रहा। सोसायटी की ओर से बृहस्पतिवार को रोड़वेज व ओरी जोत के आसपास के 10 जरूरतमंद परिवारों में राहत सामग्री वितरित की गई। सोसाइटी के अध्यक्ष दीपक सिंह प्रेमी ने बताया कि सोसाइटी लगातार लोगों की सूचना पर जरूरतमंदों तक पहुंचकर उनकी मदद को प्रयासरत है। हमारा पूरा प्रयास है जो इस संकटकाल में वास्तव मे जो जरूरतमंद है उन तक राहत पहुचाई जा सके। बृजेन्द्र मणि ने कहा कि सोसाइटी का पूरा प्रयास है कि हमारे आस पास कोई भुखा पेट रहने को विवश न हो। यह बेहद ही संकट की घड़ी है किंतु यही वो अवसर है जब हम लोगो की सेवा कर सकतें है। इस दौरान सोसायटी के कोषाध्यक्ष इंजीनियर आलोक कुमार गौतम, ए के अनुभव, अवनीश श्रीवास्तव आदि लोगों ने सहयोग किया।
गोल्डन बर्ड सोसायटी ने बांटा राहत सामग्री