संतकबीर नगरः उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र रवि कुमार शर्मा, ने बताया है कि 15 मई 2020 को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एनआईसी के माध्यम से ऑनलाइन रोजगार संगम लोन मेला आयोजित किया गया। विभाग की योजनायें जैसे मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना कै ऑनलाइन वेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in का उद्घाटन किया गया तथा उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण हेतु एमएमएमई साथी एप का उद्घाटन भी किया गया। ऑनलाइन लोन मेले में जनपद संत कबीर नगर से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत 02 लाभार्थी को 24 लाख का ऋण, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत 02 लाभार्थी को 37 लाख रू0 का ऋण एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना योजनान्तर्गत 01 लाभार्थी को 09 लाख का ऋण एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजनार्न्गत 02 लाभार्थी को 4.45 लाख ऋण थ्छयज्ञ ग्यज्ञं इस प्रकार कुल 74.45 लाख का ऋण वितरण किया गया।
एनआईसी के माध्यम से 74 लाख ऋण स्वीकृत किया गया