बस्तीः लाकडाउन पीरियड में दुकानों और बाजारों में भीड़ न हो इसके लिये जिला प्रशासन ने रोस्टर के अनुसार ही दुकानों को खोलने का आदेश जारी किया है। तीन तीन दिनों के तय शिड्यूल में शनिवार को पूर्व बंदी सुनिश्चत है लेकिन आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर साप्ताहिक बंदी में छूट दी गयी है। यह जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी रमेशचन्द्र ने बताया कि दूध, दवा, किराना, सब्जी की दुकानें खुलेंगीं। बाकी दुकाने साप्ताहिक बंदी शनिवार को बंद रहेंगी। रोस्टर के अनुसार दुकाने न खोलने पर सम्बघित के विरूद्ध कार्यवाही की जा सकती है।
दवा, दूध, किराना और सब्जी पर नही लागू होगी शनिवार की बंदी