लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में कोरोना का जबरदस्त कहर है। बुधवार को बाराबंकी में एक साथ 94 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना के अचानक इतने मामले आने से बाराबंकी के जिला अधिकारी समेत सीएमओ के हाथ-पांव फूल गए। बाराबंकी में कोरोना वायरस के इतने ज्यादा मामले एक साथ सामने आने से भविष्य को लेकर भी चिंता बढ़ गई है। राजधानी से सटा होने के कारण यहां अफसरों में मुख्यमंत्री के कड़े तेवर का खौफ साफ दिखाई दे रहा है। इससे पहले एक ही दिन 50 नये मरीज मिलने से बस्ती सुर्खियों में था और जिले में हड़कम्प मची थी।
बाराबंकी में एक ही दिन मिले 94 कोरोना मरीज