समाजसेवी ने सौंपा सौ किट खाद्यान्न


हर्रैया, बस्तीः एसडी चिल्ड्रेन एकेडमी एवं श्यामा देवी जन कल्याण समिति सहराएं के प्रबन्धक समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय ’सुदामा’ ने कोरोना संक्रमण से पीडित परिवारो के लिये तैयार सौ किट खाद्यान्न शुक्रवार को नायब तहसीलदार निखिलेश कुमार चौधरी को सौंपा। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व श्री पाण्डेय जनसहयोग से सौ किट खाद्यान्न एसडीएम को सौंप चुके है। श्री पाण्डेय जनसमस्याओं को लेकर लगातार आन्दोलनरत रहते है।


वैश्विक संकट के समय भी उन्होंनें अपना संघर्ष जारी रखा। लोगो से लगातार सम्पर्क कर असहायों की मदद के लिए सहयोग मांग रहे है। श्री पाण्डेय ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बडा धर्म है। समाज के सभी लोगो को आगे आकर जरूरतमंदो की मदद करनी चाहिए। नायब तहसीलदार ने श्री पाण्डेय एवं उनकी टीम को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया। श्री पाण्डेय व नायब तहसीलदार द्वारा सभाकक्ष को आकर्षक ढंग से सजाने वाली छात्रा अंशिका एवं भूमिका वर्मा को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस मौके पर विजय पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, पवन वर्मा, अमन वर्मा, चन्द्रप्रकाश तिवारी,नवीन पाण्डेय, रोहित, अतुल, गुड्डू चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। खाद्यान्न उपलब्ध कराने में पशुपतिनाथ चौबे, डॉ. प्रेम त्रिपाठी, बीके सिंह, अशोक सिंह, राकेश पाण्डेय आदि का सराहनीय योगदान रहा।