बस्तीः शुक्रवार को रौता चौराहे पर बाइकसवारों और चार पहिया वाहनों को रोककर गहन पूछताछ की जा रही थी। घर से बाहर निकलने का उचित कारण जानकार राहगीरों को छोड़ा जा रहा था। चौराहे से धर्मशाला रोड को जोड़ने वाली सड़क पहले से लॉक है। आज ब्लाक रोड को भी बैरिकेट कर लॉक कर दिया गया। धर्मशाला रोड गांधीनगर क्षेत्र को जोड़ता है जहां के कई मोहल्लों को कन्टेंट जोन घोषित किया जा चुका है।
इसलिये इस रास्ते का बंद करना स्वाभाविक है। लेकिन ब्लाक रोड को बंद कर बेवजह लोगों को परेशान किया जा रहा है। पुलिस अभद्रता भी कर रही है। मीडियरकर्मियों को भी बेवजह रोककर परेशान किया जा रहा है। उनसे पास मांगा जा रहा है जबकि सूचना विभाग या प्रशासन की ओर से कहा गया है कि संस्थान के आईकार्ड ही मान्य होंगे। बावजूद इसके मीडियाकर्मियों को अपमानित होना पड़ रहा है।
रोडवेज से आने वाले कटरा, बड़ेवन आदि जगहों पर आसानी से जा रहे हैं, ऐसे में ब्लाक रोड पर आवाजाही बंद करके किसे रोकने का मकसद है समझ से परे है। लॉकडाउन पीरियड में रौता पुलिस चौकी क्षेत्र में सबसे ज्यादा मनमानी देखी गयी। पांच सौ मीटर की दूरी में सैकड़ों लोग सड़क पर चहलकदमी करते हैं उन्हे पुलिस नही टोकती है। बताया जाता है कि चौकी इंचार्ज के स्थानीय लोगों से संपर्क हैं, इसका फायदा उठाकर वे लॉकडाउन को बहुत हलके मे लेते हैं।