लखनऊः उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक निर्दयी मां ने मां की ममतामयी छबि को खराब किया है। खबर ऐसी है कि सुनकर लोग सिहर जायेंगे। यहां एक महिला अपने पांच बच्चों को लेकर शनिवार देर रात गंगा नदी में कूंद गयी। जब बच्चे डूबने लगे तो महिला तैरकर बाहर आ गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से लापता बच्चों की तलाश में जुटी है। ये मामला गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव का है।
बताया जा रहा है महिला का पति से आए दिन के विवाद होता था। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। जहांगीराबाद गांव निवासी मृदुल यादव उर्फ मुन्ना प्राइवेट नौकरी करता है। उसकी पत्नी मंजू यादव (36) देर रात अपने पांच बच्चों, वंदना (12 वर्ष), रंजना (10 वर्ष), शिवशंकर (08 वर्ष), पूजा (06 वर्ष) व संदीप (05 वर्ष) भदोही स्थित गंगा घाट पर पहुंची। यहां उसने सभी के साथ गंगा नदी में छलांग लगा दी। हालांकि, वह खुद तैरकर बाहर निकल गई। लेकिन पांचों बच्चे डूब गए। इसके बाद वह नदी किनारे आकर बैठ गई। रविवार सुबह जब ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी तो बैठने का कारण पूछा गया तो उसने जवाब दिया कि पांच बच्चों को नदी में डुबो दिया है।