बस्तीः सोशल क्लब के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में लॉकडाउन पीरियड में जरूरतमंदों तक मॉस्क, सेनेटाइजर और अनाज किट बांटने का सिलसिला जारी है। कटरा स्थित अपने आवास से आज उन्होने 32 परिवारों को आटा, चावल, मसाला, सरसों का तेल, नमक, चाय की पत्ती, साबुन, माचिस आदि से राहत किट तैयार की गयी थी। श्री पाण्डेय ने बताया जनसहयोग से यह सिलसिला कई दिनों से चल रहा है। वीरेन्द्र पाण्डेय, भारत द्विवेदी, सुशील पाण्डेय, गुड्डू उपाध्याय का सराहनीय सहयोग रहा। श्री पाण्डेय ने कहा लॉकडाउन पार्ट-2 में मध्यमवर्गीय परिवार भी मुसीबत हैं। उनकी मुसीबतें कम हों इसके लिये मिलीजुली सहभागिता जरूरी है। यह भी कहा कि जब तक स्थितियां सामान्य नही हो जाती सहयोग जारी रहेगा।
जरूरतमंदों में बांटा राहत किट, सराहना कर रहे लोग