भरुच में एक और कोरोना पाजिटिव, कुल 8 मरीज


भरुच, गुजरातः (सुनील सिंह) भरुच जिले में शनिवार की देर शाम को एक और व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया। इसके बाद पूरे जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या आठ हो गई। भरुच तहसील के वाला एक व्यक्ति भावनगर में धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर वापस आया था। वापस आने के बाद प्रशासन की ओर से इसे होम कोरेन्टाईन पारखेत गांव में रहने वाले एक व्यक्ति में कोरोना पाजिटिव पाया गया।


प्रशासन से मिली खबर के अनुसार पारखेत गांव में रहने किया गया था। इसकी रिपोर्ट शनिवार की देर शाम को पाजिटिव आई। जिले में कुल पाजिटिव केस की संख्या बढक़र अब आठ हो गई है। भरुच जिले में आमोद तहसील के ईखर गांव में कोरोना पाजिटिव के पांच, जंबूसर तहसील के देवला गांव के दो व्यक्ति व पारखेत गांव में कोरोना पाजिटिव का एक केस सामने आ चुका है। ईखर गांव में पांच पाजिटिव व्यक्ति के साथ संपर्क में आने वाले छह लोगो को आमोद स्थित बच्चों के घर में कोरेन्टाईन किया गया है। उधर देवला गांव में दो पाजिटिव केस सामने आने के बाद इन लोगो के साथ संपर्क में रहने वाले कुल 11 लोगों को जंबूसर स्थित दारुल कुरान मदरसा में कोरेन्टाईन में रखा गया है।


जिले में कोरेन्टाईन के लिए अलग अलग 32 स्थानों पर कुल 2470 बेड की व्यवस्था की गई है। कुल छह व्यक्तियों को आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। पारखेत गांव को कोरेन्टाईन किया गयाः- भरुच जिले के पारखेत गांव से कोरोना वायरस का पाजिटिव केस मिलने के बाद रविवार को पूरे पारखेत गांव को कोरेन्टाईन कर दिया गया है। इसके साथ ही साथ आसपास के सात किमी की त्रिज्या में आने वाले सभी गांवों की सीमा को सील कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से इस बारे में सार्वजनिक आदेश जारी किया गया।


 


जमाती भरुच कार में आये थे


जिले की आमोद तहसील के ईखर गांव से कोरोना वायरस के कुल चार पाजिटिव केस मिलने के मामले में नई जानकारी सामने आई है। मिली खबर के अनुसार जमाती अंकलेश्वर से भरुच सडक़ मार्ग से कार में सवार होकर आये थे। रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार चालक की पहचान की। दो कार चालक भोलाव व कसक इलाके के निवासी रहे। पुलिस ने दोनो कार चालको का स्वास्थय परीक्षण कराया।


कुल 5175 पास जारी


भरुच जिले में लाँकडाउन के समय में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बरकरार रहे इसके लिए रविवार तक कुल 5175 पास निर्गत किया गया। फार्मा व अन्य कंपनियों को मिलाकर कुल 319 कंपनियों को प्लांट चालू रखने के लिए भी अनुमति दी गई है।


दान


भरुच जिले में कोरोना वायरस की परिस्थिति में दान का झरना बता देखा जा रहा है। सीएम राहत फंड में जिले से 91 लाख रुपए से ज्यादा का दान दि जा चुका है। इसके साथ ही साथ पीएम केयर फंड में भी 46 हजार रुपए का दान दिया गया। भरुच रोगी कल्याण समिति में भी दान दाताओं की ओर से 1.37 करोड़ रुपए प्रदान किए गए हैं। पीएम नेशनल रीलिफ फंड में 42 हजार रुपए का दान दिया गया है।


सब्जी के लिये भीड़


भरुच जिले में लाँकडाउन का अमल कराने के लिए प्रशासन की ओर से तो पूरा प्रयास किया जा रहा है मगर जनता की उदासीनता की वजह से लाँकडाउन का पालन नही हो पा रहा है। रविवार को सब्जी खरीदने के लिए बाजार में लोगो की भारी भीड़ लगी रही। एपीएमसी के बाहर रिटेल मार्के ट के बं कर दिए जाने के बाद कुछ दूरी पर ही दूसरा मार्केट व्यापारियो की ओर से बना लिया गया है। कोरोना के संकट के बीच लोग रविवार को सब्जी खरीदने के लिए भारी संख्या में जुटे रहे।