सांसद ने सदन में उठाया कोल्ड स्टोर की मांग


बस्तीः गुरुवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान सांसद हरीश द्विवेदी ने संसदीय क्षेत्र के किसानों के फसलों को सुरक्षित रखने के लिए बस्ती में कोल्ड स्टोरेज स्थापित करने की मांग किया। भाजपा नेता नितेश शर्मा ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सम्मुख अपनी बात रखते हुए सांसद ने कहा कि हमारे संसदीय क्षेत्र बस्ती में किसानों को अपनी फसल सुरक्षित रखने के लिए एक भी कोल्ड स्टोरेज नहीं है। उनकी कीमती फसलें बेकार हो जाती हैं। जिससे उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है।


उन्होंने सदन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए किसानों की समस्याओं के निदान हेतु शीत गृह स्थापित करने का आग्रह किया। सांसद ने कहा कि हमारा संसदीय क्षेत्र कृषि बाहुल्य है। कृषि हमारे यहां लोगों का आय का सबसे प्रमुख साधन है। कोल्ड स्टोरेज की स्थापना होने से सरकार की मंशा के अनुरूप हमारे यहां के किसानों की आय भी बढ़ेगी।