राजस्थान में कोरोना के 4 मामले, मॉल, स्कूल, कोचिंग, ज़िम बंद


नेशनल डेस्कः राजस्थान के जयपुर शहर में कोरोना वायरस पॉजिटिव का चौथा मामला सामने आया है। पीड़ित 14 मार्च को स्पेन से भारत लौटा था जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव पाई गई है। बताया जा रहा है कि पीड़ित 24 साल का है। फिलहाल युवक को आइसोलेशन में रखा गया है। इससे पहले राजस्थान में कोरोना वायरस पॉजिटिव के तीन मामले सामने आ चुके हैं।


इसमें एक 85 साल के भारतीय नागरिक हैं। वहीं दो इटालियन नागरिक हैं। इनमें से एक इटालियन महिला की इलाज के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। राजस्थान के किसी व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव का ये दूसरा मामला सामने आया है। प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूल, मॉल, सिनेमाहॉल, जिम और कोचिंग सेंटर भी 30 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं।