नकली सैनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा


लखनऊः मंगलवार को राजधानी लखनऊ में प्रशासन ने छापेमारी कर नकली सैनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है। छापेमारी में टीम ने 100 एमएल पैकिंग की दस हजार बोतलें बरामद किया। स्टॉक को सीज कर दिया गया है। साथ ही फर्म के प्रोपराइटर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मामला निशातगंज थाना क्षेत्र का है। प्रशासन को सूचना मिली कि यहां एक फैक्ट्री में नकली सैनिटाइजर बनाया जा रहा है।


औषधि प्रशासन व लखनऊ प्रशासन की एक टीम ने निशातगंज इलाके में स्थित महालक्ष्मी केमिकल्स में छापेमारी की। इस दौरान नकली सैनिटाइजर की 10,000 बोतलें बरामद हुईं। एक बोतल 100 मिली लीटर की थी। सभी स्टॉक को जब्त कर लिया गया है और फर्म के मालिक नीरज कुमार खरे के खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।