हर्रैया, बस्तीः ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बुधवार को प्रातः टीम के साथ पहुंचकर कस्बे में सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण हटवा दिया। श्री मीणा बुधवार को प्रातः तहसीलदार चन्द्र भूषण प्रताप, कप्तानगंज के थानाध्यक्ष सौदागर राय, उनकी पूरी टीम तथा राजस्वकर्मियों के साथ जेसीबी लेकर कस्बे में पहुंचे और गली में अतिक्रमण हटवाना शुरू कर दिया।
जेसीबी पहुंचते ही पूरे बाजार में हडकम्प मच गया। लोग खुद अपना अस्थायी अतिक्रमण जल्दी जल्दी हटाने लगे। तमाम लोग अतिक्रमण हटाने का नजारा देखने पहुंच गए। ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट ने विगत 16 फरवरी को मेन गली में अतिक्रमण हटाते समय गोपिनाथ सहित अन्य लोगो को उनके अनुरोध पर स्वयं अतिक्रमण हटवाने के लिए एक सप्ताह की मोहलत दिया था। कुछ दुकानदारो द्वारा अतिक्रमण हटा लिया गया लेकिन गोपिनाथ ने अतिक्रमण हटाने के बजाय न्यायालय में वाद दाखिल कर दिया जिसकी सुनवाई 19 मार्च को होनी है। मोहलत समाप्त होने के बाद अतिक्रमण न हटाए जाने पर प्रशासन ने सख्त तेवर अपनाते हुए जेसीबी से अतिक्रमण को हटवाकर रास्ता साफ करवा दिया।
इस कार्रवाई से अन्य कब्जदारो में हड़कम्प मच गया। श्री मीणा ने कहा कि पूरे तहसील क्षेत्र में जहां भी अतिक्रमण हटाया गया है अगर दोबारा कोई भी अतिक्रमण करता पाया गया तो अतिक्रमण हटवाने के साथ-साथ उसके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई भी की जायेगी। उन्होंनें कहा कि अन्य बाजारों में भी अतिक्रमण हटवाने के दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई थी अगर समय बीत जाने के बाद भी अतिक्रमण नही हटाया गया तो सभी का अतिक्रमण हटवाकर कार्रवाई की जायेगी।