कोरोना संदिग्ध को साथ ले गयी स्वास्थ्य महकमे की टीम


बस्तीः दुबौलिया थाना क्षेत्र स्थित हरिवंशपुर बुजुर्ग में एक दिन पहले दुबई से लौटे संदिग्ध मरीज को स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने साथ ले गई। वह शुक्रवार को दुबई से अपने घर पहुंचा था। उसे सर्दी, जुकाम, खांसी व बुखार की शिकायत है। शुक्रवार की रात ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी को दी। एसीएमओ अपनी आईडीएसपी टीम के साथ शनिवार को उसके गांव हरिबंशपुर बुजुर्ग दुबौलिया पहुंचे। लेकिन संदिग्ध मरीज अपना इलाज कराने के लिए बस्ती स्थित मालवीय रोड पर एक फिजिशियन के यहां पहुंच गया जहां पर उसके संदिग्ध लक्षण दिखे तो इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी। सूचना पर शनिवार शाम पांच बजे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम एम्बुलेंस लेकर पहुंची और उसे मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती करने के लिए लेकर चली गई।