देवरिया मे एक भी कोरोना संदिग्ध नही


देवरिया ब्यूरो (ओ पी श्रीवास्तव) भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृषि उद्यान एवं विपणन व देवरिया जिले के प्रभारी श्रीराम चौहान ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि देवरिया में कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से प्रभावित नहीं है। फिर भी जिला अस्पताल में दस बेडो का एक अलग से वार्ड स्थापित कर दिया गया है। यह भी कहा कि बचाव ही इसका इलाज है।


उन्होंने बताया कि देवरिया जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की आवश्यकता है जिसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि दवाओं की कमी को शीघ्र दूर किया जाएगा तथा बकाए धन का भुगतान भी कराया जाएगा। इसके पूर्व उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के 3 साल पूर्ण होने के पर उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा किया। प्रभारी मंत्री ने सरकार के सफलतम 3 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दिया। वर्तमान में कोरोना वायरस द्वारा कहीं-कहीं बीमारी फैल रही है, इसके लिए अपने देश में सभी राज्यों ने वृहद स्तर पर पूर्ण रूप से तैयारी कर रखी है।


इसमें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अथक परिश्रम और मेहनत किया जा रहा है और जिसका कारण है कि अपने उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस द्वारा बहुत ही कम मरीज मिले हैं, जिनका प्राथमिक परीक्षण व दवा सुचारू रूप से चल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में व्यापक रूप से कोरोनावायरस के निजात हेतु अच्छी व्यवस्था की जा रही है, जगहों को स्वच्छ साफ सुथरा किया जा रहा है, जिला अस्पताल को पूर्ण रूप से सेनेटाईज किया जा रहा है। सभी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गई है, जहां पर इनके सभी कोरोना वायरस से ग्रसित कोई भी मरीज अगर में आता है तो उसको आइसोलेशन वार्ड में रखकर पूर्ण रूप से उसका इलाज किया जाएगा। जनहित को देखते हुए 2 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थान बंद किए गए हैं।