बस और टेंपो की टक्कर, 4 की मौत


लखनऊः यूपी के उन्नाव जिले में गंगा घाट इलाके में शुक्रवार को बस और टेंपो की टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। टेंपो चालक मौके से भाग गया। हादसा कोतवाली क्षेत्र में जाजमऊ के पास हुआ। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर उन्नाव की ओर से सवारियां भरकर एक टेंपो कानपुर की ओर जा रहा था। उसके पीछे रोडवेज की बस चल रही थी। बिझलामऊ मोड़ के पास जैसे ही टेंपो पहुंचा बस चालक ने ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान बस अनियंत्रित हो गई और टेंपो को टक्कर मार दी। टेंपो डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। सीओ सिटी यादवेंद्र यादव ने बताया कि हादसे में अब्दुल हुसैन, मुन्ना, शब्दीर, अखलाक और एक महिला ननकी की मौत हो गई।