हर्रैया, बस्तीः स्थानीय विकास खण्ड़ के कड़सरा निवासी जगदीश दिल्ली से लौटे तो कोरोना के संदेह में उन्हें सीएचसी परशुरामपुर ले जाया गया। फार्मासिस्ट सुशील कुमार ने दवा देकर उन्हें जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया लेकिन जगदीश अस्पताल से फरार हो गए। सूचना पर सीएमओ बस्ती द्वारा तलाश करने के निर्देश पर अधीक्षक डॉ. भास्कर यादव,डॉ. आशुतोष कुमार सिंह एवं डॉ. आयुब खान एम्बुलेन्स टीम के साथ बुधवार को दोपहर उसके गांव पहुंचे और जगदीश तथा उसकी पत्नी को लेकर बस्ती रवाना हो गए। बताया जाता है कि जगदीश दिल्ली के एक होटल में नौकरी करते थे। तबियत खराब होने पर दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें कोरोना का संक्रमण नही था लेकिन आशंका में घर वालो ने उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया था जहां से भागने के बाद पुनः स्वास्थ्य टीम उन्हें ले गई और आइसोलेशन सेन्टर में रखा गया।
अस्पताल से भाग गया कोरोना का संदिग्ध