सम्मानित किये जायेंगे नवलेखा ग्रुप के संपादक

बस्तीः गूगल नवलेखा द्वारा बस्ती के प्रकाशको, संपादको को वेबसाइट पर उत्कृष्ट लेख, समाचार प्रकाशित करने के कारण बस्ती के पत्रकारों को शनिवार दिन में 12 बजे प्रेस क्लब सभागार में प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय, एवं नवलेखा के एरिया मैनेजर द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। प्रेस क्लब के महामंत्री रमेश चंद मिश्र ने बताया कि उत्कृष्ट योगदान के लिए 22 पत्रकारों को पुरष्कृत किया जा रहा है। इससे बाकी पत्रकरो का मनोबल बढ़ेगा।



जिन समाचार पत्रों को सम्मानित किया जाना है उनमें रोमिंग एक्सप्रेस, आज का आतंक, साची बानी, तारकेश्वर टाइम्स, मार्तण्ड भरत, कौटिल्य का भारत, बस्ती चेतना, आवाज दर्पण, राष्ट्र कौशल टाइम्स, बस्ती टाइम्स, विपुल टाइम्स, बस्ती न्यूज़ टाइम्स, नारद चर्चा, पूर्वांचल की बात, न्यूज़ अटैक, बस्ती के लोग, समदर्शी महसों की पुकार, बस्ती का रुद्र, नजरिया बस्ती का, अनुराग लक्ष्य, प्रेस वर्ल्ड इन्फर्मेशन शामिल है। प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने कहा कि महामंत्री द्वारा पत्रकरो को नवलेखा से जोड़ना सराहनीय प्रयास है। ऐसे कार्यक्रमों से पत्रकारो को एक ऊर्जा प्रदान करेंगे।