हर्रैया, बस्तीः दुबौलिया थाना क्षेत्र के नरहरपुर निवासी युवक की दुबई में बीते 8 फरवरी कोसंदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। परिजनों का रो-रोकर बुराहाल था तभी परिजनों ने विदेश मंत्रालय को पत्र भेजकर शव मंगवाने की गुहार लगाई थी। 11 दिन बाद। युवक का शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। नरहरपुर निवासी राम ललित का 21 वर्षीय पुत्र अमरजीत 13 अगस्त 19 को दुबई के सफारी मोल मार्केट सरजाह में काम करने गया था।
विगत 8 फरवरी की रात में उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। अमरजीत के मौत की खबर दूसरे दिन रिश्तेदारों ने परिजनों को दिया तो परिवार में कोहराम गया ।तभी से परिवारी जनो का रो-रोकर बुराहाल हो गया था। तब से परिजन शव घर लाने के लिए प्रकिया मे जुटे थे।विदेश मंत्रालय से शव घर मंगवाने के लिए पत्र भी भेजा था।बुधवार की शा जब ग्यारह दिन बाद शव घर पंहुचा तो परिजन बेसुध हो गए ।
तीन बेटो में सवसे बड़ा था अमरजीत
दुबौलिया, हर्रैया(बस्ती)।नरहरपुर निवासी राम ललित के तीन बेटो में अमरजीत सवसे बड़ा था जो विदेश में नौकरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। उसके मौत की खबर मिलने के बाद से ही उसकी मॉ सावित्री देवी व दो भाइयों का रो-रोकर बुराहाल था लेकिन आज जब कमाऊ पूत का शव घर पंहुचा तो परिवार मे चीख पुकार मच गई। उसके शव को देखकर परिवार के सभी सदस्य बेसुध हो गए।