संतकबीर नगरः स्कूल प्रबंधक के गोदाम से अवैध शराब मिली है। स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस ने औद्योगिक चौकी इलाके में कालेज के प्रबंधक के गोदाम से हरियाणा निर्मित अवैध शराब की खेप बरामद की गयी। छह तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आपको बता दें कोतवाली थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित जिस गोदाम से पुलिस ने हरियाणा निर्मित अवैध शराब कर बरामद की वह गोदाम प्रभा देवी डिग्री कॉलेज समेत तमाम स्कूलों के प्रबंधक वैभव चतुर्वेदी का है। तस्करों को पुलिस ने जरूरी पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। बताते चलें कि इंडस्ट्री एरिया कालेज प्रबंधक चतुर्वेदी इंग्लिश मीडियम स्कूल एकेडमी स्थित है जिसके पास एक गोदाम है जहां से पुलिस ने 50 लाख से अधिक की अवैध हरियाणा निर्मित शराब बरामद की। कालेज प्रबंधक ने हरियाणा के हिसार जिले के गांव के रहने वाले सुरेंद्र सोनी को किराए के तौर पर गोदाम दे रखा था जो अवैध शराब की तस्करी से जुड़े गिरोह का सरगना था। इतनी बड़ी मात्रा में शराब की बरामद करने वाली पुलिस टीम को ₹25000 इनाम देने की घोषणा करते हुए बताया कि यह एक बड़ा खुलासा है।
स्कूल प्रबंधक के गोदाम से अवैध शराब की खेप बरामद