बस्तीः कुछ महकमे ण्ेसे हैं जिनका भ्रष्टाचार से चोली दामन का दामन साथ है। रजिस्ट्री, आरटीओ, राजस्व, पूर्ति, ग्राम पंचायत, आबकारी सहित कई ऐसे महकमे है जिनका नाम आते ही भ्रष्टाचार जुबान पर आ जाता है। ताजा मामला विकास खंड विक्रमजोत के ग्राम पंचायत पूरे दीवान का है। यहां के ग्राम प्रधान दीपक पांडेय पर सरकारी धन गबन करने का मुकदमा दर्ज हुआ है। सहायक विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने छावनी थाने में प्रधान दीपक पांडे पर मुकदमा दर्ज कराया है। ग्राम विकास अधिकारी विनय कुमार ने बताया था कि बैंक कर्मचारियों की मिली भगत से प्रधान ने दूसरा चेकबुक जारी करा लिया था तथा सहायक विकास अधिकारी का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर धन निकाल लिया था। प्रधान दीपक पांडे ने जालसाजी कर ग्राम स्वच्छता अभियान का कुल 9.42 लाख रूपए का गबन किया है।
फर्जी हस्ताक्षर से प्रधान ने निकाल लिया 9.42 लाख