पराली जलाने पर कार्यवाही का डीएम ने दिया निर्देश


बस्तीः जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने पराली जलाने वाले किसानों के विरुद्ध कार्यवाही करने का सभी एसडीएम को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन लेखपालों के क्षेत्र में पराली जलाई गई है और उन्होंने इसकी कोई सूचना नहीं दी है। उनके विरुद्ध भी कार्यवाही करें। कलेक्ट्रेट सभागार में पराली जलाने के संबंध में समीक्षा करते हुए उन्होंने पाया कि सेटेलाइट से पराली जलाने की तस्वीरें प्राप्त हुई है। कृषि विभाग ने तहसील कर्मियों के साथ मिलकर इस खेत को पहचान किया है परंतु क्षेत्रीय लेखपालों ने इसके बारे में कोई सूचना नहीं दी। जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया है कि पराली जलाने के संबंध में प्रतिदिन शाम को रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत करें। साथ ही बची हुई पराली को एक बड़े गड्ढे में डलवा कर उसकी खाद बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित कराएं।