हर्रैया, बस्तीः उत्तर प्रदेश लेखपाल उप शाखा हर्रैया के अध्यक्ष ललित कुमार यादव के नेतृत्व में लेखपालो ने रूधौली के विधायक संजय प्रताप जायसवाल को विभिन्न मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा। लेखपालो ने दिए ज्ञापन में विधायक को अवगत कराया कि आगामी दस दिसम्बर से लेखपाल संघ धरना प्रदर्शन शुरू करने वाला है। लेखपालो का कहना है कि यदि उनके समस्याओं का निस्तारण नही हुआ तो बृहद आन्दोलन किया जायेगा। विधायक ने लेखपालों के मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया। उन्होंनें तत्काल मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्र भी लिखा। इस मौके पर अजय श्रीवास्तव, महेन्द्र यादव, अशोक कुमार, रविकान्त, कुलदीप कुमार, बसन्त सहित तमाम लेखपाल मौजूद रहे।
लेखपालो ने विधायक को सौंपा ज्ञापन