देवरिया में नकली नोट बरामद


देवरिया, ब्यूरोः (ओपी श्रीवास्तव) अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल ने गुरुवार पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को थाना रामपुर कारखाना पुलिस ने एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन व्यक्ति जो थाना क्षेत्र के बेलविनया बाजार में संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे थे को पकड़ लिया गया। अभियुक्तों के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। उनसे नाम पता पूछा गया तो उनके द्वारा अपना नाम धर्मेन्द्र कुमार पुत्र राजाराम प्रसाद निवासी महराजगंज थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया व संदीप कुमार पुत्र रामानन्द निवासी जंगल सरैया थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया व सन्नी कुमार पुत्र गुलाब प्रसाद निवासी गोरया घाट थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया बताया गया। अभियुक्तो के पास से कुल असली नोट 670 रुपये व नकली नोट 1950 रुपये एवं उनकी मोटरसाईकिल की डिग्गी से तीन काली रंग की पालिथीन से 49900 रुपये जो 100-100 के नकली नोट बाण्ड पेपर पर छपा हुआ था जिनकी कटिंग नही हुई थी बरामद किया गया।