छात्रा के खाते से जालसाजों ने उड़ाया 35 हजार


हर्रैया, बस्तीः स्थानीय थानान्तर्गत बसेवा राय निवासी एक छात्रा के खाते से सात बार में जालसाजों ने 35 हजार निकाल लिया। छात्रा ने सम्बन्धित बैंक के शाखा प्रबन्धक को फोन कर शिकायत दर्ज कराया है साथ ही स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। जानकारी के अनुसार बसेवा राय निवासी रिया पुत्री शिवमूर्ति कानपुर में बीएससी की छात्रा है।


विगत दिनों व गांव गई थी। गुरूवार को प्रातः 9ः35 से 9ः42 के बीच केनरा बैंक शाखा कानपुर में उसके बचत खाता संख्या 2355108006230 से सात बार में पांच-पांच हजार कर कुल 35 हजार जालसाजो ने निकाल लिया। मोबाइल पर मैसेज मिलने के बाद उन्हें जानकारी हुई। उन्होंनें तत्काल शाखा प्रबन्धक को फोन कर खाते को बंद करा दिया साथ ही स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।