28 तक बंद रहेंगे 8 वीं तक के स्कूल


बस्तीः जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कड़ाके की ठंड को देखते हुये प्ले वे से 8 वीं तक के सरकारी गैर सरकारी स्कूलों को 28 दिसम्बर तक बंद रखने का आदेश दिया है। जबकि इससे वरिष्ठ कक्षायें पूर्ववत संचालित होंगी। इससे पहले भी महाविद्यालय तक के स्कूल कालेजों को 25 दिसम्बर तक के लिये बंद किया गया था। पिछले दिनों से हवाओं के चलने के कारण ठिठुरन बढ़ गयी है। जिलाधिकारी ने आदेश का कड़ाई से पालन करने को कहा है।