बस्तीः यातायात पुलिस की ओर से चलाये गये यातायात माह का समापन रोडवेज स्थित होटल गिरिराज के सभागार में सम्पन्न हुआ। आईजी आशुतोष कुमार ने कहा यातायात माह का समापन महज एक औपचारिकता है, दरअसल यह सतत चलने वाला अभियान है जिसका उद्देश्य लोगों को जागरूक कर सड़क हादसों में कमी लाना है। उन्होने यातायात माह के दौरान आम जनमास को जागरूक करने के लिये आयोजित किये गये कार्यक्रमों की सराहना कीते हुये कहा कि नतीजों के लिये हम सबको यातायात के सिद्धान्तों को व्यवहार में उतारना होगा।
यह सर्वमान्य है कि जागरूकता से सड़क हादसों में हो रही असमय हो रही मौतों को कम किया जा सकता है। इससे पहले एसपी हेमराज मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज ने बुके देकर आईजी का स्वागत किया। वरिष्ठ पत्रकार जयंत कुमार मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी है। तमाम यातायात नियमों को जान लेने के बावजूद यदि चालक के पास संवेदनशीलता, धैर्य और दूसरों की सुविधाओं का भी ध्यान देने की सोच नही है तो सारे प्रयास बेनतीजा ही रहेंगे। ऐसे में हर आदमी को संवेदनशील होना पड़ेगा और वाहन चलाते समय धैर्य का पिरचय देते हुये दूसरों को भी अवसर देना होगा। विभिन्न स्कूलों की छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम सराहनीय रहे। कार्यक्रम में चित्रांश क्लब, रोटरी क्लब सहित कई सामाजिक संस्थाओं को सम्मान मिला। मौके पर डीएम आशुतोष निरंजन, टीएसआई कामेश्वर सिंह सहित कई थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मी मौजूद थे।