विपक्ष ने पेश किया सरकार बनाने का दावा


नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर पूरे देश में अटकलों का बाजार गर्म है। तमाम सियासी उठापटक के बीच सोमवार सुबह शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के नेताओं ने पत्र लिखकर राज्यपाल से बहुमत साबित करने के लिए मौका देने की मांग की। पत्र में कहा गया है कि देवेंद्र फडणवीस की सरकार के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है। वे विधानसभा के फ्लोर टेस्ट में फेल हो जाएंगे।


उनके नाकाम होने के बाद शिवसेना को सरकार बनाने का आमंत्रण दिया जाए। पत्र देने के लिए कांग्रेस के बाला साहब थोराट, अशोक चव्हाण, राकांपा के जयंत पाटिल और शिवसेना के एकनाथ शिंदे साथ में राजभवन पहुंचे। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की गैर-मौजूदगी में इन नेताओं ने राजभवन में मौजूद अधिकारी को पत्र सौंपा। इस पत्र में विधायकों के समर्थन वाली सूची है। राकांपा नेता जयंत पाटिल ने कहा कि इस सूची में 162 विधायकों के नाम और हस्ताक्षर हैं। हम किसी भी वक्त राज्यपाल के समक्ष इनकी परेड करा सकते हैं।