वांछित अभियुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार


हर्रैया, बस्तीः पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाने के उप निरीक्षक मुकुन्द त्रिपाठी, हेड कांसटेबिल दयाराम यादव एवं कांसटेबिल रूपेश यादव ने गस्त के दौरान वांछित चल रहे अभियुक्त गोण्ड़ा जनपद के शहर कोतवाली अन्तर्गत महराजगंज निवासी नादें पुत्र कादिर को पटखापुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान सके पास से एक रामपुरी चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने आर्म्सएक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया।