बस्तीः बभनान रेलवे स्टेशन से पहले बभनजोतिया हाल्ट के पास ट्रेन से गिरकर एक शिक्षक की मौत हो गयी, सीमा विवाद के चलते शव रात भर रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा। गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र के सिसई रानीपुर निवासी उमेश चंद्र मिश्र (50) पुत्र स्व. कमला प्रसाद मिश्र लखनऊ इंजीनियरिंग कॉलेज में संविदा पर शिक्षक हैं।
शनिवार की देर शाम अयोध्या से गोरखपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन से पत्नी के साथ मनकापुर से बभनान अपने पैतृक गांव आ रहे थे। बभनान रेलवे स्टेशन से पहले बभनजोतिया हाल्ट के पास अचानक ट्रेन से नीचे गिर गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना जीआरपी मनकापुर व स्थानीय छपिया पुलिस को दी गई। पुलिस के बीच सीमा विवाद उत्पन्न हो गया। पूरी रात शव घटनास्थल पर ही पड़ा रह गया। बाद में रविवार की सुबह जीआरपी मनकापुर ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।
यह भी देखें-लिंक पर क्लिक करें
https://youtu.be/UgWxlewnJoc
गम्मज हत्याकांड में जनेऊ प्रकरण को एसपी ने बताया मनगढ़न्त, भ्रामक खबर की भी हो रही जांच