हर्रैया, बस्तीः एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा के नेतृत्व में वन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर बिना लाइसेन्स चल रहे तीन आरा मशीनों तथा एक क्लीनिक को सीज कर दिया। एसडीएम के इस कार्रवाई से आरा मशीन एवं निजी क्लीनिक संचालको में हड़कम्प मच गया है। बताया गया बुधवार को एसडीएम वन विभाग की टीम के साथ श्रीपतिपुर पहुंचे।
वहां प्रदीप शर्मा की चल रही अवैध आरा मशीन पर छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान लाइसेन्स सम्बन्धी कोई कागजात नही दिखा पाए। एसडीएन ने आरा मशीन को सीज कर दिया। इसके बाद टीम नगर पंचायत हर्रैया के वार्ड नम्बर एक अम्बेडकर नगर में चल रहे दुर्गा प्रसाद के आरा मशीन पर छापेमारी किया। वहां भी लाइसेन्स सम्बन्धी कोई कागजात प्रस्तुत नही करने से आरा मशीन को सीज कर दिया। उसके बाद टीम भारत नगर तेनुआ पहुंची जहां सूरज सिंह की चल रही अवैध आरा मशीन को भी सीज कर दिया।
बुधवार की देर शाम एसडीएम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्साधीक्षक डॉ.आर.के. सिंह के साथ नगर पंचायत हर्रैया के वार्ड नम्बर तीन उग्रसेन नगर में चल रही दर्शन क्लीनिक पर छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान डॉ. विजय कुमार वर्मा से क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन मांगा लेकिन वे रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी कोई कागजात नही दिखा पाए। एसडीएन ने क्लीनिक को सीज कर दिया। एसडीएम के इस कार्रवाई से निजी क्लीनिक संचालकों एवं आरा मशीन मालिकों में हड़कम्प मच गया है।