रिटायर्ड फौजी की शिकायत पर


देवरिया, ब्यूरोः (ओपी श्रीवास्तव) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में राज्य मंत्री के पुत्र ने मामूली विवाद में सेना से रिटायर्ड एक फौजी के साथ बीती रात जमकर मारपीट की। बाद में घटना की जानकारी हुई तो पुलिस ने राज्य मंत्री के पुत्र के खिलाफ रिटायर्ड फौजी की शिकायत पर मारपीट सहित आई पी सी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।


उक्त संबंध में जानकारी देते हुए एचएचओ रुद्रपुर टी जे सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात को राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद के पुत्र विश्व विजय निषाद अपने चार पहिया वाहन से अपने समर्थकों के साथ कहीं जा रहे थे कि लक्ष्मीपुर गांव के चौराहे के पास एक रिटायर्ड फौजी सुभाष चंद्र प्रजापति निवासी ग्राम भृगुसरी थाना रूद्रपुर जिला देवरिया की स्कूटी खड़ी थी। जिसमें चार पहिया वाहन से ठोकर लग गई और स्कूटी गिर पड़ी। इसी को लेकर फौजी और राज्य मंत्री के पुत्र के बीच विवाद हुआ जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गया। मंत्री पुत्र के समर्थकों ने रिटायर्ड फौजी की जमकर पिटाई कर दी। जिसकी वजह से फौजी को चोटे आई। एसएचओ ने बताया कि रिटायर्ड फौजी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।