पुस्तकें सबसे अच्छी मित्र-सांसद


बस्तीः प्रेस क्लब में चल रहे पुस्तक मेले के 6 वें दिन पुस्तक मेले में दिल्ली पब्लिक स्कूल, यूनिक साइंस एकेडमी व डॉन वास्को के छात्र- छात्राओं तथा शिक्षकों व विशिष्ट जनों ने भ्रमण किया। बच्चों ने विभिन्न प्रकाशनों की ढेरों पुस्तकों की खरीददारी की और पुस्तक मेला आयोजन तथा पुस्तकों को लेकर अपने विचार व्यक्त किये। पुस्तक मेले में पहुँचे लोकसभा साँसद हरीश द्विवेदी ने पुस्तकों को सबसे अच्छा मित्र बताया। हमेशा एक अच्छे मार्गदर्शक के रूप में कार्य करती हैं।


उन्होंने कहा कि पुस्तक मेला का आयोजन जनपद के विद्यार्थियों, साहित्यकारों, नवजवानों के लिए एक सुनहरा अवसर है, इस अवसर पर छूट पर उपलब्ध पुस्तकों का लाभ जनपद के हर व्यक्ति उठाना चाहिए। पुस्तक मेले में आज भारी भीड़ रही, देर रात तक लोग पुस्तकें खरीदते रहे। पुस्तक मेला न्यास से जुड़े कैलाश नाथ दूबे ने बताया की शुक्रवार को 10 अलग अलग क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रही महिलाओं को रानी तलाश कुँवरि महिला शक्ति सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने अपील की है कि पुस्तक मेले के अंतिम दिन अपनों के साथ पहुँच कर पुस्तक मेले का लाभ उठायें। पुस्तक में बृहस्पतिवार को डॉ रघुवंश मणि त्रिपाठी, रमेश पाल सिंह, अंकुर वर्मा, चन्द्रबली मिश्र, नरेंद्र भाटिया, लालमणि प्रसाद, पंकज सोनी, अर्चना पाण्डेय, डॉ ऋतंभरा तिवारी, सत्येन्द्र सिंह भोलू, नितेश शर्मा, राजेश सिंह, रमा शर्मा, प्रामोद पाण्डेय व चंद्रप्रकाश चौधरी आदि बहुत से लोगों ने मेले का भ्रमण किया।