उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बस्ती आयें और सुदामा के नाम से अपनी पहचान बना चुके चन्द्रमणि पाण्डेय उनसे मिलने की जिद न करें और प्रशासन उन्हे नंजरबंद न करे या हिरासत में न ले संभव नही है। एक बार फिर मुख्समंत्री 21 नवम्बर को बस्ती आ रहे हैं, वे मुण्डेरवां सुगर मिल के पेराई सत्र का उद्घाटन करेंगे। अपनी मागों की फेहरिस्त लेकर एक बार फिर चन्द्रमणि पाण्डेय उनसे मिलने की जिद कर रहे हैं। उनसे मिलने की इजाजत देकर प्रशासन अपनी किरकिरी नही करवाना चाहता इसलिये सुदामा फिर प्रशासन के निशाने पर हैं। उन पर नजर रखी जा रही हैं कहीं वे दबे पांव अपने समर्थकों को लेकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल न पहुंच जायें। चन्द्रमणि पाण्डेय ने खुद वीडियो जारी कर सीएम से मिलने का उद्देश्य बताया है।
फिर सुदामा ने जिद पकड़ी सीएम से मिलने की